CG VIDEO : ईडी के दावों के बीच CM बघेल का बड़ा बयान, बोले- ‘BJP से जुड़ने वालों के पाप मोदी वॉशिंग पाउडर से धुल जाते हैं’
रायपुर। महादेव बेटिंग एप केस में ईडी द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर बड़ा दावा किया गया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही ईडी के इन दावों ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है. महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जिसके बाद से बीजेपी लगातार हमलावर है. इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है. मीडिया से बात करते हुए सीएम बघेल ने दावा किया है कि बीजेपी उन्हें बदनाम करना चाहती है इसलिए ये कदम उठा रही है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “…BJP मुझसे सबसे ज्यादा डरी हुई है और इसी वजह से वे मुझपर आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं. हिमंता बिसवा सरमा और अजित पवार पर आप (भाजपा) आरोप लगाते थे लेकिन जब वह आपकी पार्टी में आ जाते हैं तो सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं.”
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा और अजित पवार पर भी बीजेपी कई आरोप लगाती थी, उनके खिलाफ जांच भी बैठाई गई थी. लेकिन जब ये लोग बीजेपी के साथ जुड़ जाते हैं तो ‘मोदी वॉशिंग पाउडर’ से सबके पाप धुल जाते हैें.
पीएम मोदी ने साधा सीएम बघेल पर निशाना
गौरतलब है कि पीएम मोदी और छत्तीसगढ़ में हैं जहां उन्होंने महादेव सट्टा एप मामले में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस को जमकर घेरा. पीएम ने बिना नाम लिए कहा, ‘इन्होंने महादेव को भी नहीं छोड़ा. दो दिन पहले रायपुर में रुपयों का ढेर मिला है. लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है जो यहां के नौजवानों और गरीबों से लूटा गया है. पीएम मोदी ने आरोप लगाया है कि लूट के इन्हीं पैसों से कांग्रेस नेता अपने घर भर रहे हैं.