January 2, 2025

CG : अभी नहीं होंगी निगम-मंडल में नियुक्तियां?, सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बनाया नया प्लान…

NIGAM MANDAL

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक नियुक्तियों की राह देख रहे दावेदारों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। राज्य में बीजेपी की सरकार बने 1 साल का वक्त हो गया है लेकिन अभी तक राजनीतिक नियुक्तियां नहीं की गई हैं। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी संगठन ने निकाय चुनाव के बाद राजनीतिक नियुक्ति करनी की बात कही है। निकाय चुनाव से पहले अगर राजनीतिक नियुक्ति होती है तो जिन नेताओं को पद नहीं मिलेगा उनके नाराजगी की संभावना है जिसका असर निकाय चुनाव में पड़ेगा। ऐसे में सरकार और संगठन राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कोई फैसला करने के मूड में नहीं है।

सूत्रों का दावा है कि बीजेपी सरकार निकाय चुनाव के बाद ही राजनीतिक निगम और मंडल में नियुक्तियां करेगी। पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का रिजल्ट आने के बाद निगम और मंडल में नियुक्तियां होंगी। हालांकि विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी में अंतर्कलह है जिस कारण से नियुक्तियों पर फैसला नहीं हो पा रहा है।

टल सकता है कैबिनेट विस्तार
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में संभावित कैबिनेट विस्तार को भी टाला जा सकता है। निकाय चुनाव में विधायकों की भूमिका भी रहती है। अगर सरकार निकाय चुनाव के पहले कैबिनेट विस्तार करती है तो ऐसे में जो विधायक मंत्री पद की दावेदारी कर रहे हैं और उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाता है तो निकाय चुनावों में पार्टी को झटका लग सकता है।

परफॉरमेंस के आधार पर होगा फैसला
सूत्रों के अनुसार, निगम और मंडल में नियुक्तियों नेताओं के प्रदर्शन के आधार पर हो सकती हैं। ऐसे में निकाय चुनाव में जिन नेताओं का प्रदर्शन अच्छा रहेगा उन्हें पद मिलने की संभावना है। बता दें कि बीजेपी कई बार चौंकाने वाले फैसले लेती है।

कब होंगे निकाय चुनाव
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। बीजेपी और कांग्रेस निकाय चुनाव को लेकर अपनी-अपनी बैठकें कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दिसंबर या फिर जनवरी में निकाय और पंचायत चुनाव हो सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग भी निकाय चुनावों को लेकर लगातार बैठक कर रहा है।

error: Content is protected !!