छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव पुलिस भर्ती रद्द, गड़बड़ी की शिकायत के बाद बड़ा एक्शन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. पुलिस भर्ती में गड़बड़ी की गंभीर शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूरी प्रक्रिया रोकने के आदेश दिए हैं.
पुलिस भर्ती प्रक्रिया में धांधली की शिकायत : राजनांदगांव में भर्ती प्रक्रिया में लगातार धांधली की बात सामने आ रही थी. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा भी था और बयान भी दिया था कि राजनांदगांव में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में धांधली की जा रही है. इसके बाद इस विषय की जांच शुरू हुई थी, जिसमें कई बिंदुओं पर गलतियां पाई गई थी.
जांच के बाद गिरफ्तारी जारी : इस मामले में प्राथमिक जांच के बाद आरक्षक सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें चार आरक्षकों में परिधि निषाद, योगेश कुमार धुर्वे, पवन कुमार साहू, नोटेश्वरी धुर्वे हैं, जो छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक हैं. इन्हें पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि यह भर्ती प्रक्रिया में पैसे के लेनदेन की प्रक्रिया करते थे. बीते कल 24 दिसंबर को पुलिस ने एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. इस तरह कुल कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने का निर्देश : इन गिरफ्तारियां के बाद जांच प्रक्रिया को और तेज किया गया था और अब आज यानी 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृहमंत्री ने राजनांदगांव में पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से निरस्त करने का निर्देश जारी कर दिया है.