December 5, 2024

दो साल में विकसित देशों के बराबर होगी छत्तीसगढ़ की सड़कें : सीएम विष्णुदेव साय

cm-vishnudeo-sai123

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़कों की कनेक्टिविटी आने वाले सालों में और तेजी से बढ़ेगी. सीएम विष्णुदेव साय ने इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने रायगढ़ दौरे के दौरान कहा कि अगले दो सालों में छत्तीसगढ़ की सड़कें विकसित देशों के बराबर हो जाएगी. पूरे राज्य में सड़कों का जाल बढ़ रहा है. रोड कनेक्टिविटी में लगातार राज्य में तेजी से कार्य हो रहे हैं. जिससे लोगों को फायदा भी हो रहा है. आने वाले दो साल में सड़कों के विकास में और तेजी आने की उम्मीद है.

विकसित देशों के बराबर होगा सड़क नेटर्वक: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि विकसित देशों में जिस तरह की सड़कें होती है वैसी सड़कें छत्तीसगढ़ में होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि “राज्य सरकार ने उद्योगों के तेजी से विकास के लिए नई औद्योगिक नीति तैयार की है. अगले दो साल में छत्तीसगढ़ में सड़क नेटवर्क किसी भी विकसित देश के बराबर हो जाएगा. सरगुजा और बस्तर अब हवाई संपर्क से जुड़ गए हैं.”

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है. हमने 2047 तक छत्तीसगढ़ के विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट भी तैयार किया है. विजन डॉक्यूमेंट में राज्य के तेजी से औद्योगिकीकरण पर जोर दिया गया है.-विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

आज हमने 70 लाख माताओं-बहनों के खातों में ‘महतारी वंदन योजना’ की 10वीं किस्त ट्रांसफर की है. उनका आशीर्वाद मुझे काम करने की ताकत देता है. उनकी आंखों में दिख रही आत्मसम्मान की चमक ही हमारी सबसे बड़ी संतुष्टि है.-विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

“तेजी से हो रही धान की खरीदी”: सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में तेजी से धान की खरीदी की जा रही है. बीते साल राज्य सरकार ने रिकॉर्ड 145 लाख टन धान खरीदा है. जबकि नया लक्ष्य 160 लाख टन धान खरीद का है. सीएम ने कहा कि आज रायगढ़ में कुल 137.55 करोड़ रुपये के कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इसके अलावा सीएम ने महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं और बहनों को बधाई दी है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version