January 6, 2025

महानदी मैया की महाआरती में शामिल हुए मुख्यमंत्री बघेल, प्रदेश की खुशहाली की कामना की

cm-maha aarti

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर राजिम माघी पुन्नी मेला में महानदी मैया की महाआरती में शामिल हुए। मुख्यमंत्री सहित अतिथियों और श्रद्धालुओं ने शंखध्वनि और मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान और भक्तिभाव के साथ महानदी मैया की आरती उतारी।
इस मौके पर उभरकर सामने आया आलौकिक दृश्य देखते ही बन रहा था। पंडित राम शर्मा ने मंत्रोचार किया। पंडित संतोष शर्मा कुम्भज ने आरती गीत प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राजेश्री रामसुंदर दास, राजिम विधायक श्री अमितेष शुक्ल, अभनपुर विधायक श्री धनेन्द्र साहू, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

error: Content is protected !!