November 23, 2024

CM विष्णुदेव साय ने श्री राम मंदिर में की साफ सफाई, सांसद सुनील सोनी और मंत्रियों ने भी लगाया झाड़ू-पोछा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर में साफ सफाई की. इस दौरान मुख्यमंत्री साय के साथ सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब, टंक राम वर्मा, रामविचार नेताम और विधायक पुरंदर मिश्रा समेत अन्य नेता भी हाथ में झाड़ू-पोछा लिए साफ सफाई करते नजर आए.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के पहले सभी लोगों से मंदिरों, आस्था केंद्रों की साफ सफाई करने का आव्हान किया है.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. प्रधानमंत्री मोदी ने आव्हान किया है कि सभी मंदिर, तीर्थ और मठ में सफाई का काम करें. वहीं आज रायपुर राम मंदिर में हम सफाई काम किए. 22 जनवरी को भव्य उत्सव रहेगा और अभियान भी जारी रहेगा.

छत्तीसगढ़ में भी ‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव‘ धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में आम जनता, मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों की भागीदारी से भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version