December 25, 2024

असम के लिए रवाना हुए सीएम बघेल, कहा- स्थिति में परिवर्तन होगा, निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार आएगी

cm-bhupesh-baghel-assam

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज असम के दौरे पर हैं। वहां चुनाव समीप है, पार्टी की ओर से सभी तैयारी हो गई है, 6 दलों के साथ गठबंधन हुए हैं, और उससे असम की स्थिति में परिवर्तन आएगा, आने वाले समय में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार आएगी। सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को असम रवाना होने से पहले पत्रकारों से एयरपोर्ट पर चर्चा के दौरान उक्त बाते कही. सीएम बघेल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ आज से चुनावी जनसभाओं में भी हिस्सा लेंगे । 

असम चुनाव को लेकर राहुल गांधी के साथ चर्चा को लेकर सीएम ने कहा कि इस मामले में बात जरूर हुई थी, असम चुनाव को लेकर वहां कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी गई. वहीं गठबंधन की जुगलबंदी को लेकर कहा कि अपने-अपने विभागों के कार्यों की जानकारी हमने संगठन को दी है, हमारी उपलब्धियों को हम आम जनता के बीच में लेकर जाएंगे.

केंद्रीय बजट में सेस को लेकर सीएम बघेल ने कहा पेट्रोल-डीजल पर सेस लगा है, यह वापस होना चाहिए. एमपी में गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो रही है. आम जनता पर बोझ बढ़ने वाला है, उससे महंगाई बढ़ेगी, सेस लगाए जाने से राज्य पर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा, साथ ही राज्यों के हक की राशि भी नहीं मिल पाएगी. केवल केंद्र को सेस की राशि मिलेगी, इसलिए ये हानिकारक है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version