December 23, 2024

CM बघेल ने CG में अमित शाह के रात रुकने पर उठाए सवाल, कहा- ऐसी क्या बात है कि रात रुकते हैं, सुबह चले जाते हैं ?

bhupesh-baghel-amit-shah

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अचानक दिल्ली जाना कैंसिल हो गया, जिससे वह छत्तीसगढ़ में ही रात रुक रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि रात क्यों रुकते हैं पहले ये बताएं. आज भी जाने वाले थे, लेकिन पता चला फिर यहीं रुक गए. ऐसी क्या बात है कि रात रुकते हैं, सुबह चले जाते हैं, कोई कार्यक्रम नहीं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चलो इस बार तो सुबह कार्यक्रम था, आरोप पत्र लॉन्च किए. बाक़ी तो आते हैं रात रुकते हैं, सुबह चले जाते हैं. ना उनको छत्तीसगढ़ से मतलब था, ना छत्तीसगढ़ी से मतलब था, ना राज गीत से मतलब था. न छत्तीसगढ़ के संस्कृति से मतलब था. ना छत्तीसगढ़ के खेल से मतलब था.

सीएम बघेल ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है, तब से अब अपने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का फ़ोटो रखते हैं, राजगीत भी होती है. यह सभी हम लोगों के कारण हो रहा है. ठीक है धीरे धीरे सीख रहे हैं सिख जाएंगे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version