बीजेपी में शामिल हो जाएं सीएम बघेल, महादेव बेटिंग ऐप हर-हर महादेव ऐप बन जाएगा : उद्धव ठाकरे
मुंबई। ‘अगर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी में शामिल हो जाएं, तो महादेव सट्टेबाजी ऐप हर-हर महादेव बन जाएगा’. ये कहना है महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे का. महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर इन दिनों जमकर राजनीति हो रही है. बीजेपी इस मामले को लेकर कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला कर रही है.
इस बीच इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने तंज भरे लहजे में कहा कि वैसे तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी में शामिल नहीं होंगे, लेकिन अगर बघेल बीजेपी में चले जाएं तो फिर महादेव सट्टेबाजी ऐप, हर हर महादेव ऐप बन जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने से सीएम बघेल के खिलाफ चल रहे सभी केस भी वापस ले लिए जाएंगे.
बीजेपी को मिल गया चुनावी मुद्दा
आपको बता दें कि महादेव सट्टेबाजी मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम आने से बीजेपी को एक बड़ा चुनावी मुद्दा मिल गया है. बीजेपी इस मुद्दे को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही कांग्रेस को भी आड़े हाथों ले रहे हैं.
बीजेपी कांग्रेस और बघेल पर हमलावर
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान इस मामले को लेकर भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि था कि पहले लगता था कि बघेल इटली के रिमोट से चलते थे, लेकिन अब पता चला कि वो दुबई के रिमोट से चलते हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले पर कांग्रेस पर पर निशाना साधा था. छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के लोगों ने महादेव को भी नहीं छोड़ा था.
महादेव सट्टेबाजी ऐप में आया सीएम बघेल का नाम
आपको बता दें कि महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में आरोपी शुभम सोनी ने पूछताछ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लिया था. शुभम सोनी का कहना था कि दुबई में सट्टे का कारोबार जमाने के लिए उसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. इस खुलासे के बाद से हड़कंप मच गया. चुनावी मौसम में ये मामला कांग्रेस के लिए गले की फांस बनता जा रहा है, वहीं बीजेपी इस मामले को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.