April 14, 2025

आमंत्रण : CM बघेल ने निवेशकों से कहा- छत्तीसगढ़ ने पसंदीदा कारोबारी स्थल के रूप में बनाई अपनी पहचान

ASAM
FacebookTwitterWhatsappInstagram

गुवाहाटी/रायपुर। कांग्रेस की सांगठनिक मजबूती के लिए दो दिन के असम प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने उद्योगपतियों छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उद्योग संघों ने प्रदेश में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, उद्योग-व्यापार में इनोवेशन और प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग से छत्तीसगढ़ ने पसंदीदा कारोबारी स्थल के रूप में अपनी पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को ईज आफ डूइंग बिजनस रैंकिंग की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को छत्तीसगढ़ आने और राज्य में व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित किया है।  

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण, एथेनॉल, रत्न और आभूषण, लघु वनोपज आदि को प्राथमिकता वाले उद्योगों की श्रेणी में रखा गया है। इसके लिए औद्योगिक नीति में खास प्रोत्साहन प्रावधान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, प्राकृतिक संसाधनों में वेल्यू एडीशन और विभिन्न प्रकार के उद्योगों के प्रारंभ होने से विकास की नई संभावनाएं निर्मित हुई है।  

पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने उत्तर पूर्व क्षेत्र के अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय कृषि विपणन कॉर्पोरेशन (NERAMAC) के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार दास और पीएचडी चैम्बर उत्तर पूर्व क्षेत्र के उप निदेशक एसके हजारिका के नेतृत्व में मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान IIM कोलकाता इनोवेशन पार्क इनक्यूबेटर के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रांजल कोंवर बताया कि वे पहले से ही 36 INC (छत्तीसगढ़ राज्य इनक्यूबेटर) के साथ काम कर रहे हैं।

ग्रीन वैली राइस टेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आशीष कुमार बजाज ने भी कई क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ में निवेश करने में अपनी रुचि दिखाई।भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के प्रतिनिधि उत्तर पूर्व परिषद के सह अध्यक्ष अभिजीत बरूआ और CII के निदेशक शांता सरमा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे।

फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री एण्ड कॉमर्स और नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के निदेशक बिस्वजीत हजारिका, फिक्की के प्रतिनिधि और बीएमजी इन्फॉरमेटिक्स के सह-संस्थापक जॉयदीप गुप्ता और मोनोजीत भट्टाचार्जी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version