March 17, 2025

CM बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा अपने बेटों के साथ पहुंचे ईडी दफ्तर, कहा- पूछताछ में हम कर रहे पूरा सहयोग, बस, जांच निष्पक्ष होनी चाहिए…

vinod-verma-ed

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा बुधवार को अपने दोनों बेटों के साथ रायपुर स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे हैं. वर्मा ने बताया कि ईडी ने दोनों बच्चों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि कल मेरी धर्मपत्नी को भी बुलाया गया है. कल उन्‍हें लेकर आउंगा.

बता दें कि ईडी ने मुख्‍यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा और सीएम के दो ओएसडी के ठिकानों पर 23 अगस्‍त को छापा मारा था. इसके बाद 28 अगस्‍त को विनोद वर्मा को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया था, अब ईडी ने उनके बेटे और पत्नी को तलब किया है. बेटों को लेकर ईडी वर्मा ने कहा कि बच्चों को जिस तरह स्कूल छोड़ने जाता था, वैसे ही आज बच्चों को ईडी दफ्तर छोड़ने आया हूं. पूछताछ में हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. बस जांच निष्पक्ष होनी चाहिए.

error: Content is protected !!
News Hub