December 26, 2024

लव जिहाद पर CM बघेल का सवाल : क्या लव जिहाद का कानून बीजेपी नेताओं के बच्चों पर लागू होगा ?

BHUP

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लव जिहाद पर कानून बनाने के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला किया है।  उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है।  उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या लव जिहाद का कानून भाजपा नेताओं के बच्चों पर भी लागू होगा, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है ?

लव जिहाद कानून पर CM भूपेश बघेल ने बीजेपी शासित राज्य सरकारों पर निशाना साधा है। CM भूपेश बघेल ने लव जिहाद को लेकर बनाए जा रहे कानून के खिलाफ मंच से हमला बोला है। 
CM भूपेश बघेल ने कहा कि कुछ लोग शादी कर रहे हैं, उसे लेकर कानून बनाया जा रहा है। कितने भाजपा नेताओं पर लव जिहाद लागू हुआ है।


CM भूपेश बघेल ने कहा कि क्या ये कानून सुब्रमण्यम स्वामी या मुरली मनोहर जोशी के परिवार पर भी लागू होगा ।

बता दें कि मध्यप्रदेश के बाद यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल में एक चुनाव रैली के दौरान किए गए वादे पर अमल करते हुए उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने कानून विभाग को ‘लव जेहाद’ के खिलाफ सख्त कानून लाने का प्रस्ताव भेजा है। 

error: Content is protected !!