April 10, 2025

BJP की वायरल सूची पर CM बघेल का तंज, कहा- पार्टी की आंतरिक गुटबाजी का है परिणाम, टिकट देने के बाद काट रहे नाम

CM-BHUPESH-BAGHEL-2
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की वायरल सूची को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस सूची से भाजपा में सिर-फुटव्वल हो रहा है. ये भाजपा के आंतरिक गुटबाजी का परिणाम है. भाजपा की सूची लीक होना संभव नहीं थी, पर लीक हो गई. अब टिकट देने के बाद नाम काट दिए जा रहे हैं. इससे साफ है भाजपा में आंतरिक कलह देखने को मिल रहा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा आरक्षण के विरोध में है. आरक्षण के लिए हमने हेड काउंट कराया था, जिसके आधार पर हमने आरक्षण दिया था. क्या भाजपा यह नहीं मानती ओबीसी प्रदेश में 43% से अधिक नहीं है? यदि नहीं मानते तो जनगणना क्यों नहीं करा रहे, कराएं जनगणना.

उन्होंने कहा कि 2021 की जनगणना क्यों नहीं हो रही है. हम आर्थिक सर्वेक्षण, हेड काउंट करा सकते हैं, बिहार की सरकार जाति जनगणना करा सकती है, तो केंद्र सरकार जनगणना क्यों नहीं करा रही है. वहीं कांग्रेस एक परिवार की पार्टी वाले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि नड्डा पहले बताएं उन्हें किसने अध्यक्ष चुना.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version