ED-IT रेड पर CM बघेल का तंज : बोले – ईडी वालों ने तो अपने बच्चों का यहां स्कूलों में एडमिशन दिला दिया, लोकसभा चुनाव तक तो परीक्षा भी हो जाएगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज फिर से आईटी की छापेमारी चल रही हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED और IT की कार्रवाई को लेकर तंज कसा है. आईटी की कार्रवाई को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव का समय है. ईडी वालों ने तो अपने बच्चों को यहां प्रवेश दिलवा दिया. लोक सभा चुनाव तक तो परीक्षा भी हो जाएगी.
CM ने कहा कि ईडी वाले अपना ठिकाना छत्तीसगढ़ में ढूंढ लिए हैं. अब इनकम टैक्स वाले भी अपना ठिकाना ढूंढ लें. विधानसभा चुनाव है उसके बाद लोकसभा चुनाव भी नज़दीक आ गया है. मैं तो पहले बोला था, यहां ED के अधिकारी परमानेंट रहने लग गए हैं. उनके बच्चों का भी एडमिशन यहां के स्कूलों में हो गया है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि फ़रवरी मार्च तक जब तक लोकसभा ना हो जाए, तब तक बच्चों का भी परीक्षा हो जाएगा. अब इनकम टैक्स वाले भी अपना ठीहा वग़ैरह देख लें, किराये का मकान देख लें.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के घोटाले की बारात को लेकर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, कार्यकर्ताओं को कुछ काम तो देना पड़ेगा और वे मजबूरी में कर रहे हैं। उनके पास कुछ करने के लिए स्थान ही नहीं है। हमने मजदूर से लेकर व्यापारी तक सबके आय में वृद्धि की, स्वास्थ्य क्षेत्र में हाट बाज़ार क्लीनिक से लेकर मुख्यमंत्री सहायता तक, शिक्षा में नए स्कूल खोले। बस्तर में सड़कें बन रही है। संस्कृति के क्षेत्र में हमने काम किया है।
गोठनों के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा, भाजपा गोठान में गाय खोजने नहीं वोट खोजने गई थी। बीजेपी सिर्फ गाय ओर राम सिर्फ वोट का माध्यम है। मोदी सरकार के रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखने के सवाल पर सीएम भूपेश ने जवाब देते हुए कहा, भाजपा रिपोर्ट कार्ड में बताए पेट्रोल के दाम कितना बढ़ा, डीजल, रसोई गैस, अनाज, तेल की कीमत कितनी बढ़े। यही तो है रिपोर्ट कार्ड। भाजपा बताए मोदी के रिपोर्ट कार्ड में क्या हुआ।