November 15, 2024

CM भूपेश ने पूछा चार चिन्हारी, जवाब में सचिन ने छत्तीसगढ़ी में कहा- नरवा, गरवा, घुरवा, बारी….सहवाग से कहा कतका मारबे रे…

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कोरोनाकाल के बाद हो रहे पहले बड़े आयोजन में क्रिकेट का रोमांच चरम पर हैं। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सहवाग की धमाकेदार बैटिंग के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने बड़ी जीत हासिल की. इस दौरान विरेंद्र सहवाग ने 35 बॉल में 80 रन मारे. इसके बाद सोशल मिडिया में छत्तीसगढ़ी मिम्स की बयार आ गई हैं। 

जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सचिन तेंदुलकर से छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी के बारे में पूछ रहे है. इसका जवाब सचिन नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी कह कर दे रहे है.  

सोशल मिडिया में सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग के छत्तीसगढ़ी मीम्स वायरल हो रहे है. ये मिम्स किसी और ने नहीं बल्कि परिवहन अपर आयुक्त और सीनियर आईपीएस दिपांशु काबरा ने पोस्ट किया है. 

इस मीम्स में सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग से छत्तीसगढ़ी में ये कहते हुए दिखाई दे रहे है कि कतका मारबे रे, जिसके जवाब में सहवाग   उन्हें ये जवाब देते हुए दिखाई दे रहे है कि भाई… बोरे बासी खवाईसे रायपुर के मन.

error: Content is protected !!