April 17, 2025

BJP पर बरसे सीएम भूपेश बघेल, कहा- झूठ फैलानी की फैक्ट्री है बीजेपी

BHUP-img
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को झूठ फ़ैलाने वाली फैक्ट्री बताते हुए बड़ा राजनितिक हमला बोला हैं। राउत नाचा में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने बीजेपी को अफवाह फैलानी वाली फैक्ट्री बताया है. सीएम ने कहा है कि धान खरीदी को लेकर बीजेपी अफवाह फैला रही है. किसानों को भ्रमित कर रही है. सीएम भूपेश बघेल ने कृषि कानून, स्कूल खुलने, कोंडागांव की घटना समेत अन्य कई मामलों में बयान दिए। सीएम भूपेश ने कहा कि- कोराना का भय बना हुआ इसलिए स्कूल अभी नहीं खुलेंगे।


 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि- भारतीय जनता पार्टी अफवाह फैलाने वाली पार्टी है। धान खरीदी को लेकर भाजपा अफवाह फैला रही है। बीजेपी किसानों को भ्रमित कर रही है। किसान पूरा धान बेच सकें इसलिए निगरानी समिति गठित की गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि- कोंडागांव की घटना दुर्भाग्यजनक है, निर्देश जारी किया गया है कि किसानों को कोई भी शिकायत हो, उसका तत्काल निराकरण किया जाए। कृषि कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। यह कानून किसान को बर्बाद करने वाला काला कानून है। भारतीय जनता पार्टी किसान विरोधी पार्टी है।


निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि- बहुत जल्द निगम मंडल में नियुक्तियां होंगी। थाने में रेट लिस्ट लगाने वाले बयान के मामले में उन्होंने विधायक शैलेश पांडेय को सीएम ने नसीहत देते हुए कहा कि- जनप्रतिनिधि सरकार के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी करने से बचें, पार्टी फोरम में शिकायत करें। सीएम ने आगे कहा कि- ‘राज्य में रोजगार के लिए लंबित भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरा करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की गई है कि कोरोना की वैक्सीन राज्यों को नि:शुल्क मिलना चाहिए। महोत्सव के बारे में उन्होंने कहा कि- वेशभूषा पहनकर, नृत्य और दोहा पढ़कर मजा आ गया महोत्सव बिलासपुर में राउतनाचा महोत्सव की अलग पहचान है। भले ही पूरे देश मे राउतनाच होता है, लेकिन महोत्सव की पहचान बिलासपुर से है। 


एक रुपया म चाऊंर देत हन, अउ दू रुपया में गोबर खरीदी करत हन.. देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि- जितने भी राउतनाचा टीम महोत्सव में शामिल हुई हैं, उन सभी को 5 हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक शैलेश पांडेय, विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य दिग्गज मंच पर मौजूद रहे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version