January 4, 2025

CM भूपेश बघेल ने कहा – मेरी बारी आएगी तो मैं भी लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन, सबको लगवाना चाहिए…

BHUP-img

रायपुर।  देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है। 1 मार्च से शुरू हुए इस चरण में 60 साल से ज्‍यादा उम्र वालों और 45 साल से अधिक आयु वाले जिन्‍हें को-मॉर्बिडिटीज हैं, उन्‍हें टीका लगेगा। इसी बीच प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए। मेरी बारी आएगी तो मैं भी लगवाऊंगा। इस दौरान सीएम बघेल ने देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

कल स्वास्थ्य​ विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में कल 447 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं, 24 घंटे में 369 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद प्रदेश में अब तक 3880 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 16 हजार 311 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 8 हजार 854 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3577 हो गई है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!