December 28, 2024

VIDEO- राहुल गांधी के मुस्लिम लीग वाले बयान पर CM भूपेश बघेल बोले- भ्रम फैलाती है BJP, जिन्ना की पार्टी

bhupesh-baghel bayan

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुस्लिम लीग वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिन्ना और केरल की मुस्लिम लीग अलग है लेकिन बीजेपी भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि जिन्ना और केरल की मुस्लिम लीग अलग है लेकिन बीजेपी दिग्भ्रमित करने के लिए लगातार इस प्रकार की बातें करती है. सीएम ने कहा कि पहले राहुल गांधी जी अध्यक्ष थे, तब परिवार वाद चला.उसके बाद भारत जोड़ों यात्रा की, तो उनकी संसद सदस्यता ले ली. आज तो वो कांग्रेस के सामान्य नेता है, तो भारतीय जनता को इतनी तकलीफ क्यों हो रही है.

सीएम बघेल ने कहा कि अब तो मोहन भागवत जी भी इसमें कूद पड़े है. प्रधानमंत्री जी विदेश में जाकर कहते थे, कि भारत में पैदा होना दुर्भाग्य की बात है, उस समय क्या मोहन भागवत जी कुंभकरण की नींद सो रहे थे.

पहलवानों के मुद्दे पर सीएम बघेल ने कहा कि पूरा देश की पहलवान बेटियों के साथ खड़ा है, आखिर बृजभूषण को केंद्र सरकार बचा क्यों रही है.

बीजेपी ने की राहुल के बयान की आलोचन
बता दें कि अमेरिकी यात्रा पर गए राहुल गांधी द्वारा मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय नेकहा है कि केरल के वायनाड लोक सभा सीट पर अपनी स्वीकार्यता बनाये रखने ( फिर से चुनाव जीतने के लिए ) के लिए अब राहुल गांधी भारत विभाजन के लिए जिम्मेदार जिन्ना की पार्टी मुस्लिम लीग को भी धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने लगे हैं.

मालवीय ने मुस्लिम लीग को राहुल गांधी द्वारा धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दल बताने के बयान के अंश को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो पार्टी धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार है, राहुल गांधी के अनुसार एक ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टी है.

भाजपा नेता ने इस बयान को राहुल गांधी की वायनाड से लोक सभा चुनाव जीतने की मजबूरी करार देते हुए आगे कहा, वायनाड में स्वीकार्य रहना भी उनकी मजबूरी है.

error: Content is protected !!