November 22, 2024

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक पर CM भूपेश बघेल बोले- जो आवेदन आए थे, सभी पर हुआ विचार विमर्श …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी रवाना हुए हैं. ये सभी नेता सोमवार को होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होंगे. दिल्ली रवानगी से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक को लेकर जानकरी दी और अन्य मुद्दों पर भी बयान दिया.

सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में होने सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर कहा कि कल दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है. उसमें शामिल होने के लिए सब जा रहे हैं. एजेंडा हम लोग को पता नहीं है. हैदराबाद के बाद बहुत जल्दी मीटिंग हो रही है. मीटिंग विधानसभा या लोकसभा से संबंधित होगा. एजेंडा के बारे में हमको जानकारी नहीं है.

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि जो आवेदन आए थे सभी पर चर्चा हुई है. सभी पर विचार विमर्श हुआ है. जैसे मध्य प्रदेश की सीईसी बैठक हो रही है, इसके बाद तेलंगाना की बैठक है. छत्तीसगढ़ छोटा राज्य है जल्दी बैठक हो जाएगी.

बीजेपी की सूची लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, यदि सूची लीक कर रहे हैं तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई कर रहे हैं. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. उसकी सूची लीक हो जाए यह कैसे संभव है. सूची लीक हुई तो अब क्या कार्रवाई करेंगे. यदि लीक हुआ है तो अभी तक जिन मीडिया हाउस ने उसे दिखाया है, उनके घरों में ईडी और आईटी पहुंच चुकी होती. वह लीक कराया गया है ताकि लोगों को नाम दे दो. उसके बाद विरोध कर लो. उसके बाद बोलो तुम्हारा विरोध हो रहा है, तुम्हारा नाम काट रहे हैं. यह षड्यंत्र बीजेपी के द्वारा किया गया है.

बिरनपुर घटना पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो आरोप लगा है इस आधार पर पुलिस ने जांच की. जो साक्ष्य नहीं मिले उसके आधार पर निर्भर होगा. उसके आधार पर कोर्ट ने फैसला लिया है. कोर्ट के फैसले का हम सब सम्मान करते हैं. उस पर स्टडी करवाएंगे उसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा.

PSC मामले को लेकर रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकाल का पहले जांच करवा लें. उनके कार्यकाल का क्यों नहीं होना चाहिए. चंद्रशेखर साहू पीएससी मेंबर थे, उस समय कोर्ट में जो आवेदन किया था वह आज भारतीय जनता पार्टी का प्रवक्ता बना हुआ है. जो पीएससी में वादी है, उसी के शासनकाल का वह उसका प्रवक्ता बना हुआ है.

मुख्यमंत्री बघेल ने मणिपुर घटना को लेकर कहा कि महत्वपूर्ण खबर यही है कि मणिपुर के बाद मेघालय और नगालैंड में भी कर्फ्यू लगाया गया है. यह जो घटनाएं बढ़ती जा रही है जो सेवन सिस्टर नॉर्थ ईस्ट का है. उसमें से चार प्रदेश इससे प्रभावित हो रहा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version