December 16, 2024

CM भूपेश बघेल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, परिवारवाद को लेकर कही बड़ी बात…

BHUPESH-MODI1

रायपुर। कांग्रेस पार्टी पर लग रहे परिवारवाद के आरोपों पर अब छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी पार्टी में परिवारवाद न हो और ऐसे लोगों को पार्टी में कोई जिम्मेदारी भी नहीं दी जानी चाहिए। बघेल पीएम मोदी द्वारा लाल किला से संबोधन में परिवारवाद पर दिए गए बयान पर जवाब दे रहे थे।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला से दिए गए अपने भाषण में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को लोकतंत्र की तीन विकृतियां बताया। पीएम ने कहा कि इनसे देश और समाज का बहुत नुकसान हुआ है और इनके खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी। पीएम ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि अगले वर्ष भी वह लाल किला से देश के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।

बघेल ने उठाए सवाल
भूपेश बघेल ने कहा कि 15 अगस्त के अवसर को राजनीतिक अवसर के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। यदि पीएम परिवारवाद की बात कह रहे हैं तो उन्हें अपनी पार्टी में भी ऐसी पृष्ठभूमि वाले लोगों को कोई भी जिम्मेदारी नहीं देनी चाहिए।

भाजपा नेताओं पर निशाना
बघेल ने भाजपा के नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि पीएम को पार्टी में सिंधिया हों, जतिन प्रसाद हों, राजनाथ सिंह के बेटे हों, अमित शाह के बेटे हों, रमन सिंह के बेटे हों या बलिराम कश्यप के बेटे हों, उन्हें उनके पदों से हटा देना चाहिए।

महिलाओं पर भी बोले
बघेल ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़, बलात्कार और अन्य अपराधों के आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित करने के फैसले को सामाजिक और महिला सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

error: Content is protected !!