November 22, 2024

BJP की दूसरी लिस्ट पर CM भूपेश बघेल ने कसा तंज, कहा- भाजपा हारे हुए लोगों पर लगा रही दांव

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौटे. इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा किया. इस दौरान उन्होंने सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर जानकारी साझा की. वहीं कांग्रेस की सूची को लेकर कहा हमने सभी सीटों पर रणनीति बना ली है. सीईसी की बैठक के बाद जल्द सूची जारी होगी. साथ ही भाजपा की दूसरी सूची पर अपना बयान दिया है।

सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर कहा कि CWC की चार घंटा चर्चा चली है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने जाती जनगणना की बात कही थी. उसी पर सभी सदस्यों ने मुहर लगाया है. जाती जनगणना से सभी वर्गों का विकास होता है. उनके लिए योजना बनाने के लिए ऐसा निर्णय लेना जरूरी है. जाति के हिसाब से आर्थिक, शैक्षणिक के हिसाब से योजना बनाने को लेकर चर्चा हुई।

भाजपा की दूसरी सूची पर सीएम बघेल ने कहा कि जिनको जनता ने पहले ही नकार दिया. उनके सारे चेहरों को टिकट दिया गया है. भाजपा के पास चुनाव लड़ाने के लिए चेहरे नहीं है. बीजेपी लाख कोशिश कर ले. उन्हें जीत नहीं मिलनी है.

बीजेपी की लीक सूची पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की सूची रणनीति के तहत लीक कराया गया है. हमने पहले भी कहा था. बीजेपी की सूची असल में लीक होती तो अब तक ईडी आईटी के छापे पढ़ने लगते।

डॉ. रमन सिंह को टिकट मिलने पर कहा सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी में डॉ. रमन सिंह की चल रही है. भले ही अरुण साव को बाजू में बैठा लिए है. भाजपा की लीक सूची कहा से निकली सब जानते है।

केंद्रीय मंत्री, सांसदों को टिकट देने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, केंद्रीय राज्य मंत्री को दूसरे लोकसभा से टिकट दिए है. रेणुका सिंह सांसद सरगुजा से है, लेकिन टिकट कोरबा से दिए है. विष्णुदेव साय को कुनकुरी, ओपी चौधरी खरसिया से पलायन कर गए. भाजपा हारे हुए लोगों पर दांव लगा रही है.

कांग्रेस की सूची पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. हमने सभी सीटों पर रणनीति बना ली है. सीईसी की बैठक के बाद जल्द सूची जारी हो जाएगी.

भाजपा ने बीरनपुर हिंसा में मृतक के परिजन को टिकट दिए जाने और सांप्रदायिकता को मुद्दा बनाने को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि लाख कोशिश कर ले सांप्रदायिक मुद्दा नहीं हो सकता. भाजपा किसे टिकट देते हैं ये उनका नजरिया है. लेकिन भाजपा के सजा में और भी कार्यकर्ता थे. ये विशुद्ध रूप से अराजनीतिक व्यक्ति हैं, यह उनका लुक आउट है.

error: Content is protected !!