April 20, 2024

दिल्ली दौरे से वापस लौटे CM भूपेश बघेल, कहा – नहीं मिली 40 लाख मीट्रिक टन चावल उठाव की अनुमति

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार देर रात दो दिवसीय दिल्ली दौरे से रायपुर वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात हुई और कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

उन्होंने आगे बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी से मुलाकात हुई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात हुई, इस दौरान छत्तीसगढ़ में 4 राष्ट्रीय राजमार्गों पर सहमति बनी है।  राहुल और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात हुई है। दोनों कांग्रेस नेताओं से असम चुनाव को लेकर चर्चा हुई।

सीएम बघेल ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलकात हुई है, लेकिन छत्तीसगढ़ को 40 लाख मीट्रिक टन चावल उठाव की अनुमति नहीं मिली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल राजीव गांधी किसान न्याय योजना को बोनस मान रहे हैं।

 हमने मुलाकात के दौरान उन्हें इसे लेकर जानकारी दी है, हमने कहा कि यह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजना है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने हमने योजना बनाई है। इस संबंध में 15 फरवरी के बाद एक बार फिर बैठक होगी। सभी दस्तावेजों के साथ एक बार फिर इस संबंध में केंद्रीय खाद्य मंत्री से चर्चा करेंगे। उम्मीद करते हैं छत्तीसगढ़ को सहमति के अनुरूप चावल उठाव की स्वीकृति दी जाएगी।

error: Content is protected !!