December 24, 2024

CM भूपेश ने सरोज पांडेय के राखी पत्र का दिया जवाब, कहा- आपके भाई का वादा है…राज्य में होगी पूर्ण शराबबंदी

saroj-bhupesh

रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के राखी पत्र पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि बहन सरोज पांडेय जी! आज आपका भाई भूपेश आपसे वादा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी, हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं। 


उसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तंज कसते हुए लिखा है कि, साथ ही आपका आभार इसलिए कि आपने आज एक बार फिर से प्रदेश के सामने ला दिया कि आपके भाई ने 15 साल तक आपके वादे को तोड़ा, आपकी बात नहीं मानी.


बता दें कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र (राखी) भेजी है. सीएम भूपेश को लिखे पत्र में सरोज पांडेय ने प्रदेश में शराबबंदी की मांग की है. उन्होंने लिखा है जिसमें इस रक्षाबंधन पर पूर्ण शराबबंदी का अपना वादा आप पूरा करने का अनुरोध किया है. उन्होंने लिखा है कि आपकी यह बहन आपको याद दिलाती है, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को राजधर्म निभाते हुए जनता से किए वादे को पूरा करना है. 

error: Content is protected !!