January 11, 2025

बस्तर की धरा से CM भूपेश की बड़ी घोषणा, कहा- संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में खुलेंगे बीएड-डीएड कॉलेज, सौ करोड़ से बनेगा इंडोर स्टेडियम…

JDP-CM

जगदलपुर। विश्व आदिवासी दिवस पर बस्तर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में बीएड और डीएड कॉलेज खोले जाने के साथ बस्तर में सौ करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों को 2,300 कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करते हुए 637 करोड़ रुपए के विकास कार्याेें की सौगात दी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय तोकापाल एवं लोहंडीगुड़ा में 50-50 सीटर बालक-बालिका छात्रावास का निर्माण, उद्यमी विकास संस्थान गीदम रोड एवं जगदलपुर में आदिवासियों के संस्कृति के प्रतीक बुढ़ादेव गुडी निर्माण एवं मूर्ति स्थापना, भीमराव अम्बेडकर पूर्व माध्यमिक शाला बलिराम कश्यप वार्ड जगदलपुर का हाई स्कूल में उन्नयन, ग्राम बोदली से कहचेनार तक 10 किमी नवीन डामर सड़क निर्माण, मुण्डागढ़ से लूलेर दलदली मलकानगिरी (ओडिसा) मार्ग लम्बाई 11 किमी मार्ग निर्माण की घोषणा की.

इसके अलावा धरमपुरा, जगदलपुर में पुलिस थाना भवन निर्माण की स्वीकृति, आदिवासी समाज के रोजगार संवर्धन हेतु शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, डिमरापाल में स्थित 07 दुकानों को आदिवासी समाजों को आबंटित किया जाएगा. मडरीमहु- उरुकपाल-कुमाकोलेंग लम्बाई 14.50 किलोमीटर मार्ग निर्माण, मडरीमहु से उसकपाल तक लम्बाई 5 किलोमीटर सड़क निर्माण, मालेवाही से ककनार तक पक्की सड़क निर्माण लम्बाई 30 किलोमीटर सड़क निर्माण, बालक आश्रम बुरगुम विख बास्तानार हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति, बालक आश्रम बोदली विख लोहण्डीगुडा हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति की घोषणा की गई.

इसी तरह जिला न्यायालय जगदलपुर चौक जगदलपुर का नामकरण ‘‘भूमकाल चौक‘‘ के नाम पर किया जाना, जिला बस्तर के धरमपुरा में ‘‘धरमु माहरा‘‘ के नाम से प्रवेश द्वार निर्माण की स्वीकृति, भंवरडीह नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण, हाई स्कूल नेतानार का हायर सेकण्डरी स्कूल में उन्नयन, शासकीय कन्या हाई स्कूल बड़े किलेपाल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन, मक्का प्रोसेसिंग इकाई कोकोड़ी जिला कोंडागांव का नामकरण ‘‘माँ दंतेश्वरी मक्का प्रोसेसिंग ईकाई कोकोड़ी, जिला कोंडागांव‘‘ किया जाना, शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय कोंडागांव का नामकरण ‘‘प्रमिला देवी नाग शासकीय आदर्श महाविद्यालय कोंडागांव‘‘ किया जाना, शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर का नामकरण घरमन देव कंडरा शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर किया जाना शामिल है.

error: Content is protected !!