विश्व आदिवासी दिवस पर मरवाही को सीएम भूपेश की सौगात, नगर पंचायत का दर्जा देने का एलान
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही तहसील ब्लॉक मुख्यालय को नगर पंचायत का दर्जा देने का एलान किया है। यह एलान मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा के दौरान किया।
विश्व आदिवासी दिवस पर हाईटेक तरीके से कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग स्थानों से लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से जुड़कर अपनी बात रख रहे हैं. इस मौके पर गौरेला पेंड्रा मरवाही के जनप्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत का अवसर मिला. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरवाही के लोगों को सौगात देते हुए मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा देने का एलान किया।
इस अवसर पर वहां के जनप्रतिनिधियों ने कई मांगे रखी. प्रमोद परस्ते ने बताया कि जिले का सबसे पुराना और बड़ा तहसील मरवाही है, लेकिन इसका मुख्यालय ग्राम पंचायत है. जिससे इसका उतना विकास नहीं हो पा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की, जिसपर सीएम भूपेश बघेल ने सहमति जताते हुए मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा देने का एलान कर दिया. इसके साथ ही अन्य कई सड़कों और स्कूल की स्थापना की भी घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस घोषणा पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताई और मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया.