January 9, 2025

CM ने बुलायी हाईलेवल मीटिंग, कुछ देर में शुरू होगी सीएम हाउस में बैठक, शीर्ष अधिकारियों को बुलाया गया

CM HOUSE

CM HOUSE

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाई लेवल मीटिंग बुलायी है। मुख्यमंत्री निवास में शीर्ष अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलायी है। बैठक में चीफ सेकरेट्री, डीजीपी, नक्सल एडीजी, इंटेलिजेंस चीफ मौजूद रहेंगे। आला अधिकारियों से नक्सल एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक पुलिस नक्सली मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं।

नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 28 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि ये आंकड़ा 40 से पार हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।

मारे गए नक्सिलयों में मोस्ट वांटेड नक्सली कमलेश भी शामिल: मारे गए नक्सलियों में DVCM नीति और DVCM कमलेश भी शामिल है. दोनों पर सरकार ने 8 आठ लाख का इनाम रखा था. छत्तीसगढ़ में पहली बार इतनी बड़ी सफलता जवानों को हाथ लगी है. युवा IPS प्रभात कुमार और गौरव रॉय के नेतृत्व में ASP समरूथिक राजानाला IPS, DSP प्रशांत देवांगन और DSP राहुल ऊईके मुठभेड़ स्थल पर मौजूद हैं. सीएम साय से लेकर तमाम पुलिस के आला अधिकारियों की नजर घटना पर बनी हुई है.

हथियारों का जखीरा बरामद: एनकाउंटर वाली जगह से नक्सलियों के घातक हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. बरामद हथियारों में AK 47 और SLR जैसे घातक बंदूक भी शामिल हैं. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. इलाके में जवान सघन सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. जवानों के मोर्चे से लौटने के बाद घटना की जानकारी विस्तार से मीडिया के सामने रखी जाएगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version