November 16, 2024

CM साय ने कांग्रेस को फिर दी खुद पर लाठी मारने की चुनौती, बोले- मोदी पर लाठी, छत्तीसगढ़ की जनता पर लाठी चलाने जैसा

रायपुर। आज एक बार फिर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव में कांग्रेस को अपने सिर पर लाठी मारने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और कांग्रेस का पीएम मोदी के सिर पर लाठी मारने की बात कहना वास्तव में छत्तीसगढ़ की जनता के सिर पर लाठी मारने जैसा है.

CM साय ने गरजते हुए कहा कि कांग्रेस में हिम्मत है तो वो उनके सिर पर पहली लाठी मारे. मुख्यमंत्री ने जनता से ही सवाल करते हुए पूछा कि देश के प्रधानमंत्री जो 140 करोड़ भारत वासियों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं, उनके लिए कांग्रेस का ऐसा बोलना क्या शोभा देता है? उन्होंने कहा कि आज ये कांग्रेसी हमारे पीएम मोदी को फिर गाली दे रहे हैं. कभी इन्होंने उन्हें चौकीदार चोर है कहा तो कभी मौत का सौदागर कहा. अब चरणदास महंत कह रहे हैं कि भूपेश बघेल और देवेन्द्र यादव PM मोदी को लाठी से मार सकते हैं.

भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले 5 साल के अपनी सरकार में बघेल ने केवल जनता को ठगने का काम किया. बड़े-बड़े छत्तीस वादे करके आई कांग्रेस की सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई. ऐसी धोखेबाज भूपेश सरकार को जनता ने विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेका और अब लोकसभा चुनाव में भी ऐसे लोगों को जनता ही सबक सिखाएगी.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कांग्रेस के राज में कोयले में 25 रुपये टन भूपेश टैक्स लगता था. शराब के दो काउंटर थे, एक सरकार के पास और दूसरा सोनिया-राहुल के पास था. पूरी कांग्रेस शराब के पैसे से चलती थी. भूपेश बघेल ने तो देवों के देव महादेव को भी नहीं छोड़ा और महादेव एप के नाम से सट्टा कारोबार को संरक्षण दे कर प्रदेश के युवाओं और माता-बहनों को सट्टे की लत लगवाने का नैतिक अपराध किया. आज गूगल में भी 508 का मतलब महादेव सट्टा एप में भूपेश के कारनामे बताता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएमएफ से लेकर नरवा, घुरवा, बाड़ी तक भ्रष्टाचार किया गया. भूपेश सरकार गोबर तक खा गई. यही कारण है कि आज बघेल सरकार के नेता और अधिकारी जेल की हवा खा रहे हैं.

विष्णुदेव साय ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 3 महीने 20 दिन उनकी सरकार को हुए हैं. उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किए हैं. शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी. 12 लाख किसानों का 2 साल का बकाया बोनस दिया. पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपा और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत दी. CM साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किए बल्कि महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है. साय ने श्री रामलला दर्शन योजना की याद दिलाते हुए जनता से कहा कि उनकी सरकार राम भक्तों को भांचा राम से मिलाने का काम कर रही है. सब काम सांय सांय हो रहा है, यही कारण है की जनता कांग्रेस को बाय बाय कह रही है.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. उन्होंने पहले 5 वर्ष सिर्फ गरीबों के लिए काम किया और पूरे 10 साल के शासन में मोदी ने देश के गांव, गरीब, किसान, मजदूर सबको समृद्ध बनाया. इसलिए आप सभी से मैं अशीर्वाद मांगने आया हूं कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए राजनांदगांव लोकसभा से भाई संतोष पांडेय को सांसद बनाकर दिल्ली भेजें और प्रदेश की पूरी 11 की 11 सीटें भाजपा की झोली में डालें.

आज की सभा में भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, विजय शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक राजेश मूणत, भावना बोहरा, ईश्वर साहू, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, संतोष अग्रवाल और रविन्द्र वैष्णव उपस्थित थे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version