December 22, 2024

CM साय ने युवाओं को दिलाया भरोसा – बोले, आपके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, आप बस मन लगाकर पढ़ें….

VISHNU-D-S

रायपुर। घोटाले की वजह से PSC के जिन अभ्यर्थियों की रातें आंखों में कट रही होगी…जिनका सपना अधर में लटक गया होगा, वो आज कम से कम जरूर सुकून से सो सकेंगे। विष्णुदेव साय सरकार ने जो वादा किया था, वो अब पूरा होता दिख रहा है, जाहिर है आज युवाओं का अपने मुख्यमंत्री के प्रति विश्वास के और भी गहरा होने का दिन है। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में हुए घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को CBI ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को CGPSC घोटाले में दो अहम गिरफ्तारी हुई हुई। एक गिरफ्तारी घूस लेने वाले की हुई है, जबकि दूसरी गिरफ्तारी घूस देने वाले की हुई। जाहिर है CBI की कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि घूस लेना जितना बड़ा गुनाह है, उतना ही बड़ा गुनाह घूस देना भी है। सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के अलावे एक उद्योगपति को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया।

इधर पीएससी घोटाले में हुई दो गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उन्होने लिखा है कि मेरा छत्तीसगढ़ के युवा अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आप सभी मन लगा कर पढ़ाई करें और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं। हमारी सरकार आपके हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आपके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ये वादा युवाओं से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही कर दिया था। जो अब पूरा होता दिख राह है। जिस तरह से टामन सिंह सोनवानी की गिरफ्तारी हुई है, उसके बाद कयास लग रहे हैं कि घोटाले की मुख्य कड़ी के पकड़ में आने के बाद घोटाले के राज से जल्द ही पूरा पर्दा उठ जायेगा। मोदी की गारंटी में एक गारंटी ये भी थी, कि लोकसेवा आयोग के घोटालेबाजों को सलाखों के पीचे पहुंचायेंगे। उसी वादों के अनुरूप CBI जांच शुरू हुई और आखिरकार टामन सिंह सोनवानी का गिरफ्तार कर लिया गया।

हालांकि इस घोटाले में सिर्फ एक टामन सोनवानी नहीं हैं, और भी कई किरदार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के बगैर घोटाले की गहराई तक पहुंच पाना असंभव है। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टामन सिंह सोनवानी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। दावा तो ये हो रहा है कि इस मामले के तार पूर्ववर्ती सरकार के कई मजबूत स्तंभ से भी है। उनमें नेता से लेकर अफसर तक शामिल हैं…ऐसे में पीएससी के पेंच से कितने नाकाब उतरेंगे, इस पर नजरें भी टिकी है और युवाओं की उम्मीदें भी।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!