December 23, 2024

CM साय ने कलेक्टर-एसपी को दिए सख्त निर्देश, कहा- प्रदेश में दिखे कानून व्यवस्था का राज, राजस्व प्रकरण निराकरण में बर्दाश्त नहीं की जाएगी देरी

image-44-6

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था और राजस्व मामलों को लेकर कलेक्टर-एसपी को सख्त निर्देश दिए.

सीएम साय ने कहा कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज दिखना चाहिए. जुआ-सट्टा और अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने राजस्व मामलों के निराकरण में देरी पर भी सख्ती जताई है. उन्होंने कहा कि, राजस्व प्रकरण निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. राज्य में कहीं से भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. राजस्व से जुड़े सभी काम तत्काल होने चाहिए.

error: Content is protected !!
Exit mobile version