April 11, 2025

CG : पीएम मोदी से मिले सीएम साय; विजन डॉक्यूमेंट और नक्सल विरोधी अभियानों की दी जानकारी

sai-modi111
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाक़ात की और उन्हें पीएम बनने की बधाई दी। सीएम साय ने तक़रीबन 20-25 मिनट तक उनसे बातचीत की। जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट और माओवादी विरोधी अभियानों की जानकारी दी।

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने पीएम मोदी को अमृतकाल और छत्तीसगढ़ विजन 2047, ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पिछले 6 महीने में नक्सल विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। साथ ही उन्होंने नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गाँव) के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद वो गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए निकल चुके हैं।

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री साय दिल्ली से लौटने के बाद नए मंत्रियों के नाम का ऐलान कर सकते हैं। इसके बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में मंत्रियों का शपथ समारोह आयोजित किया जाएगा। बतादें कि दो दिन पहले सीएम ने राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की थी, तभी से साय कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा तेज है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version