January 11, 2025

संविधान हत्या दिवस – आपातकाल के अमानवीय दर्द कभी नहीं भूल पाएंगे भारतवासी : सीएम विष्णु देव साय

SANVIDHAN HATYA

रायपुर। भारत सरकार की ओर से 25 जून को हर साल संविधान हत्या दिवस मनाए जाने के निर्णय पर सीएम विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि आपातकाल के अमानवीय दर्द को भारतवासी कभी नहीं भूल पाएंगे।

उन्होंने अपने संदेश में लिखा है कि 25 जून 1975 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के अमानवीय दर्द को भारतवासी अनंतकाल तक नहीं भूल पाएंगे। लोकतंत्र सेनानियों ने तत्कालीन सरकार से लड़कर, अपना सब कुछ झोंक कर देश को दूसरी आजादी दिलाई थी।

भारत सरकार ने हर साल 25 जून को “संविधान हत्या दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय किया है। यह दिन लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने का दिन है, जो उनके विराट योगदान का स्मरण कराता है कि कैसे उन्होंने आपातकाल की विभीषिका को झेला था।

error: Content is protected !!