December 29, 2024

राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर सीएम साय का कांग्रेस पर तंज, कहा- नारी न्याय की बात करने वालों की कथनी और करनी में फर्क

cm-sai-and-dcm-sao

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीन जिलों में चुनावी सभाएं ली. चुनावी दौरे से राजधानी रायपुर लौटे सीएम साय ने कहा कि तृतीय चरण का चुनाव प्रचार थम गया. आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सूरजपुर में रैली हुई. सभा में भारी संख्या में लोग आए थे. सीएम साय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के करकमलों से चुनाव प्रचार समाप्त हुआ. जहां भी हमारे नेता गए वहां भाजपा के पक्ष में माहौल है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा.

सीएम साय ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की महिला कांग्रेस प्रवक्ता अपमानित हुई हैं. नारी न्याय की बात करने वालों की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. कांग्रेस की आज दुर्गति हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने देश में एक छत्र शासन किया वो विलुप्त होने की कगार पर हैं.

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस प्रभु राम विरोधी है. कांग्रेस ने राम भगवान पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया था. प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी उन्होंने स्वीकार नहीं किया था. भगवान राम का निमंत्रण हर कोई स्वीकार करता है. उसमें शामिल होना या नहीं होना यह अलग बात है. पर निमंत्रण अस्वीकार कर क्या जताना चाहते हैं. यही जताना चाहते हैं कि प्रभु राम विरोधी हैं. जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर सीएम साय ने कहा पहले की अपेक्षा घटनाएं कम हो रही है. पहले रोज होती थी, जब से मोदी सरकार आई है तब से पत्थरबाजी नहीं हो रही है.

error: Content is protected !!