December 23, 2024

Lok Sabha की लिस्ट पर चौतरफा घिरी कांग्रेस, CM ने बताया डूबती नैया, चौधरी बोले जबरदस्ती दे रही टिकट

SAY00

रायपुर। Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी लिस्ट जारी नहीं कर पा रही है. अब इस मु्द्दे पर पार्टी को भाजपा चारो ओर से घेर रही है. मख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस को डूबती नैया बताया. इधर, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जबरदस्ती टिकट दे रही है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर संभाग के दौरे के लिए रवाना हुए. रवानगी से पहले सीएम साय ने रायपुर पुलिस ग्राउंड में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपने दौरा कार्यक्रम को लेकर कहा कि हर बार दंतेवाड़ा से ही चुनाव का आगाज करते हैं. वहीं से लोकसभा चुनाव की शुरुआत कर रहे हैं. आज दंतेश्वरी माई का आशीर्वाद लेंगे और उसके बाद कार्यकता सम्मेलन में शामिल होंगे.

कांग्रेस के प्रत्याशियों के ऐलान नहीं होने पर सीएम साय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में बिखराव है, डूबती नैया है. इनकी नाव में छेद हो रहा, पानी भर रहा है. लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. इतना बिखराव है कि पूर्व सीएम के सामने कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखी जा रही है. इतना पीड़ित हैं कि उनके सामने बोलना पड़ रहा कि 5 साल में आपने कार्यकर्ताओं को पूछा नहीं.

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची अब तक जारी नहीं होने पर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने तंज कसा है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस एक डूबती नाव है, जिसमें पानी भरता जा रहा है. सब कूदकर भागने के लिए विवश हैं. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस के एक बड़े नेता तो चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते थे. कांग्रेस आलाकमान ने तो उन्हें जबरदस्ती उतार दिया. आधे जगह पर प्रत्याशी ही तय नहीं कर पा रहे हैं.  मोदी जी की लहर ही नहीं सुनामी है जिसमें कांग्रेस पूरी तरह से डूब चुकी है’

error: Content is protected !!