April 1, 2025

Ghibli ट्रेंड के दीवाने हुए CM विष्णु देव साय, PM मोदी के साथ शेयर की फोटो

SAI-MODI

रायपुर। इन दिनों सोशल मीडिया पर Ghibli स्टाइल का इमेज सेंसेशन बना हुआ है. हर कोई इस ट्रेंड का इस्तेमाल कर अपनी तस्वीरें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रहा है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय(CM Vishnu Deo Sai) ने भी इस Ghibli ट्रेंड को फॉलो किया. CM साय ने एक्स पर PM नरेंद्र मोदी के साथ अपनी ऑरिजनल इमेज को Ghibli स्टाइल इमेज में बदलकर पोस्ट किया है.

CM विष्णु देव साय ने PM मोदी के साथ शेयर की Ghibli इमेज

CM विष्णु देव साय(CM Vishnu Deo Sai) ने भी इस Ghibli ट्रेंड को फॉलो किया. CM साय ने एक्स पर PM नरेंद्र मोदी के साथ अपनी ऑरिजनल इमेज को Ghibli स्टाइल इमेज में बदलकर पोस्ट किया है, उन्होंने लिखा कि 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की ओर से “जय जोहार” मोदी जी यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मेरी #Ghibli छवि

क्या है Ghibli स्टाइल?
Ghibli, एक तरह का एनीमेशन और फिल्म मेकिंग का स्टाइल है. इसे Ghibli आर्ट भी कहा जाता है. Ghibli स्टाइल को जापानी फिल्म मेकर हयाओ मियाजाकी ने इस स्टाइल को तैयार किया है. इस तरह के एनिमेशन का खूब पसंद किया जाता है.

कैसे बनती है ये इमेज?
इस इमेज को बनाने के लिए GPT-4o के इमेज जनरेटर फिचर का इस्तेमाल करना होगा. इसमें आप अपनी तस्वीर के साथ Ghibli स्टाइल में इमेज बनाने का प्रॉम्पट देना होगा. इसके बाद आपके पास इमेज तैयार हो कर आ जाएगी. इसके अलावा नए अपडेट के बाद तरह-तरह अलग स्टाइल से भी इमेज जनरेट कर सकते हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!