December 23, 2024

CM विष्णुदेव साय ने शहीदों के परिजनों से की मुलाकात, मुख्यमंत्री के दुलार से खुश हुआ नन्हा तेजस

sai-tezas

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने जगदलपुर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया. इसके बाद शहीदों के परिजनों से भेंट की.

इस दौरान सीएम साय ने शहीद जयसिंह के नाती तेजस को बड़ी आत्मीयता से गोद में उठाकर दुलार किया. वहीं, नन्हा तेजस भी मुख्यमंत्री की गोद में बैठकर काफी खुश दिखा. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में नारायणपुर जिले के बेनूर थाना क्षेत्र में जयसिंह शहीद हो गए थे. वहीं, सीएमओ ने नन्हे तेजस को दुलार करते मुख्यमंत्री साय का फोटो एक्स पर पोस्ट किया है.

error: Content is protected !!