सीएम साय ने कहा शव दफन विवाद का कारण धर्मांतरण, कांग्रेस बोली सरकार आपकी तो रोकते क्यों नहीं
बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेवसाय अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बस्तर पहुंचे. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर में शव दफनाने को लेकर हो रहे विवाद को लेकर भी बड़ा बयान दिया.सीएम के मुताबिक ऐसी जगहों से ही विवाद के मामले सामने आए हैं जहां पर धर्मांतरण हुआ है.
शव दफन विवाद मामले में सीएम का बयान : सीएम विष्णुदेव साय ने जगदलपुर पहुंचकर सभी को नववर्ष की बधाई दी.इस दौरान सीएम ने कहा कि साल के शुरुआती दिनों में 356 करोड़ की लागत से हो रहे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा निजी महाविद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके साथ ही बस्तर में शव दफन के मामले में लगातार हो रहे विवाद के सवाल पर भी जवाब दिया.
सीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार : वहीं शव दफन के विवाद को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जानबूझकर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बस्तर में माहौल को खराब करना चाह रहे हैं. शासन प्रशासन को निर्णय लेकर विवाद को खत्म करने के लिए बीच का रास्ता निकालना चाहिए. सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए दीपक बैज ने कहा कि धर्मांतरण को रोकने के लिए सीएम को किसने रोका है. राज्य से लेकर केंद्र तक बीजेपी की सरकार है. सरकार को रोकना चाहिए. कांग्रेस थोड़ी रोकेगी.