December 22, 2024

CM विष्णुदेव साय भी करेंगे ‘रामलला’ का दर्शन, कहा-मंत्रियों के साथ हम भी जाएंगे अयोध्या…

CG-SAY-RAMLALA

रायपुर। CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ से 850 लोग मंगलवार को ‘रामलला दर्शन योजना’ के तहत अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने अयोध्या से रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी जल्द ही मंत्रिमंडल के साथियों के साथ अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना की आज से शुरुआत हो गई है, इसके तहत छत्तीसगढ़ के लोग अयोध्या जाएंगे.

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा ‘मोदी की गारंटी में वादा था ‘रामलला दर्शन योजना’ लागू करेंगे, इसलिए आज से योजना की शुरुआत हो गई है. रायपुर संभाग के 850 राम भक्त रवाना हुए है, ये लोग सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि और भी जगह के दर्शन करने जाएंगे. आगे बिलासपुर और अंबिकापुर से भी ट्रेन रवाना होगी. लगातार राम भक्त अयोध्या जाएंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भगवान के दर्शन कर सकें.’

मंत्रिमंडल के साथ जाएंगे अयोध्या

मुख्यमंत्री ने कहा ‘हम लोग भी जल्द ही मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या जाएंगे और प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे.’ बता दें कि बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या जाकर भगवान रामलला के दर्शन कर रहे हैं. 4 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए थे. ऐसे में छत्तीसगढ़ की साय सरकार भी जल्द ही अयोध्या जाएगी.

पूरा देश पीएम मोदी का परिवार है

वहीं बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू प्रसाद के पीएम मोदी पर ‘नो फैमिली’ वाले तंज पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, ‘पूरा देश मोदी जी का परिवार है, कुछ लोग विरोध करते है उनका तो परिवार नहीं है उनका तो पूरा देश परिवार है हम सब उनके परिवार है. इसलिए सभी ने अपने नाम के आगे ‘मोदी जी का परिवार’ जोड़ा है. क्योंकि हम सब उनके परिवार का हिस्सा हैं.’ बता दें कि लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद बीजेपी ने पलटवार में ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ अभियान चलाया है, जिसके बाद बीजेपी के सभी नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार टेग लाइन जोड़ ली है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version