कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कान्फ्रेंस : CM साय का पुलिस अफसरों को निर्देश, धार्मिक मामलों में करें तुरंत कार्रवाई, गौ तस्करी व नशा एक बड़ी समस्या…
रायपुर। कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन जिलों के कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि धार्मिक मामलों में लापरवाही न करें, और तुरंत कार्रवाई करें. गौ-तस्करी व नशा एक बहुत बड़ी समस्या है, इस पर नियंत्रण पाना है. ऐसे मामलों में एंड टू एंड कार्रवाई करनी है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि एसपी और कलेक्टर टीम भावना से आपसी समन्वय से काम करें. उन्होंने कहा कि बिलासपुर रेंज में अपराधों में कमी आई है, लेकिन इतने में संतोष नहीं करना है. हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में अपराध में कमी आई है, लेकिन जिला बदर और प्रतिबंधात्मक संबधी कार्रवाई रुकनी नही चाहिए. हत्या जैसे मामले में कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए, ऐसे केस जल्दी सॉल्व करें.