January 10, 2025

मणिपुर की घटना पर कांग्रेस का निंदा प्रस्ताव, CM भूपेश बोले- अच्छा होता गृहमंत्री शाह मणिपुर चले जाते, ये लोग केवल वोट की राजनीति कर रहे

baithak

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाया है, जिसका सीएम बघेल ने समर्थन करते हुए गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर करारा हमला बोला है. उन्होंने दौरे को लेकर कहा, अच्छा होता वे मणिपुर चले जाते. मणिपुर के संदर्भ में बात ना करते हुए छत्तीसगढ़ और कांग्रेस के बारे में बात करते हैं. यह साफ है कि, इनको मणिपुर की चिंता नहीं है. केवल यह लोग वोट की राजनीति कर रहे हैं.

आगे सीएम भूपेश बघेल ने विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कहा, हमारे सभी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. सभी से यही आह्वान किया है कि, हमारे नए अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी काम करेगी. हम सभी लोग उनका सहयोग करेंगे. पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. कार्यकर्ताओं नेताओं में बहुत उत्साह है. बीजेपी की झूठ की राजनीति का पर्दाफाश करना है. जिस तरह से ईडी-आईटी का मिसयूज हो रहा है, यहां हमारी सरकार बनने के बाद बेहतरीन काम हुआ है. यह बीजेपी के गले नहीं उतर रही है.

वहीं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, मणिपुर को लेकर दुनिया भर में निंदा हो रही है. हजारों लोग विस्थापित हुए है. केंद्र सरकार को इसके बारे में कोई चिंता नहीं है. संसद में चर्चा नहीं होने दिए, लोकतंत्र में इनका कोई विश्वास नहीं है. बहुत सारे मुद्दे हैं, लेकिन केंद्र सरकार अपने आंखें मूंदे बैठी है. हमने यहां निंदा प्रस्ताव पारित किया है. हम उम्मीद करते हैं मणिपुर में शीघ्र ही शांति बहाल हो.

विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज कहा, पार्टी अध्यक्ष के रूप में आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा चुनाव समिति की भी बड़ी जिम्मेदारी है. आज बड़ी बैठक हुई है, इस बड़ी बैठक में कार्यकर्ताओं को हमने रिचार्ज किया है. नई ऊर्जा के साथ काम करने का संकल्प लिया है. मणिपुर घटना को लेकर केंद्र सरकार गंभीर नहीं है. इस विषय को लेकर हम लोग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निंदा प्रस्ताव पास किया है.

error: Content is protected !!