निगम चुनाव में चला कांग्रेस का जादू, 7 में से 5 में लहराया जीत का परचम, अबोहर में BJP का खाता तक नहीं खुला
चंडीगढ़। पंजाब निकाय चुनाव (Punjab Civic Poll Results 2021) के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इन नतीजों को कांग्रेस (Congress) को बड़ा फायदा हुआ है. वैसे किसान आंदोलन के बीच हुए इस चुनाव में नतीजों पर इसका असर साफ देखा जा सकता है.इस चुनाव में प्रमुख मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी (BJP), अकाली दल (SAD) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच था. लेकिन कांग्रेस ने सभी को पछाड़ दिया है. कांग्रेस पार्टी ने 7 में से पांच नगर निगमों में जीत का परचम लहराया है.
बता दें कि कांग्रेस को सबसे अधिक फायदा अबोहर में हुआ है. जहां कांग्रेस ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की है. एक सीट अकाली दल के खाते में गई है. जबकि बीजेपी और आम आदमी पार्टी का खाता तक नहीं खुल सका है.
वहीं कपूरथला नगर निगम की 50 सीटों के नतीजे आ गए हैं. जिसमे 44 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. 3 सीटों पर अकाली दल और दो पर अन्य ने जीत दर्ज की है. पठानकोट की 50 सीटों में कांग्रेस ने 37, भारतीय जनता पार्टी ने 11 और शिरोमणि अकाली दल ने 1 पर जीत दर्ज की है.