December 24, 2024

Congress : एक साथ आएगी छत्तीसगढ़-एमपी और राजस्थान के उम्मीदवारों की पहली सूची, BJP को ऐसे दिया जाएगा जवाब

ELECTION CGMP

नईदिल्ली/रायपुर। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा ने जहां मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं अब कांग्रेस भी मध्यप्रदेश के साथ साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान के उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी कर सकती है। कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए टिकट चाहने वालों के चार हजार से अधिक आवेदनों की जांच शुरू कर दी है। पार्टी के राज्य चुनाव पैनल के एक सदस्य ने बताया कि,90 से 110 उम्मीदवारों की पहली सूची 10 सितंबर तक घोषित होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी सितंबर के पहले सप्ताह तक अपनी पहली सूची जारी कर सकती हैं। पार्टी ने राज्य में इस बार 75 प्लस का टारगेट तय किया है। वहीं,राजस्थान की पहली सूची 10 से 20 सितंबर तक आने की उम्मीद है। पार्टी पहली सूची में 60 से 75 ही उम्मीदवार घोषित करेगी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जनरपट से बातचीत में कहा कि,तीनों राज्यों में कांग्रेस टिकट वितरण में सर्वे के रिजल्ट को महत्वपूर्ण मान रही है। सर्वे रिपोर्ट जिस भी नेता का खराब आएगा उसको टिकट मिलना मुश्किल है। कांग्रेस के टिकटार्थियों के लिए हुए दो सर्वे की रिपोर्ट फाइनल हो गई है। तीसरे सर्वे की रिपोर्ट का इंतजार है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे फाइनल कर लिया जाएगा। अगस्त के अंत तक फाइनल सर्वे रिपोर्ट दिल्ली हाईकमान को भेजी जाएगी। इसके बाद तीनों राज्यों के उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे। पार्टी तीनों राज्यों के उम्मीदवारों की पहली सूची एक ही दिन जारी कर सकती है।

मध्यप्रदेश: हारी हुई सीटों पर पहले घोषित कर सकती है उम्मीदवार
मप्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 2018 के राज्य चुनावों में हारी हुई 39 सीटों के लिए 17 अगस्त को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जबकि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की अभी घोषणा नहीं हुई है। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया कि कई सीट के लिए हमें 25 से अधिक आवेदन मिले हैं, जबकि कुछ सीट पर यह संख्या पांच है। वर्तमान में चार हजार से अधिक आवेदन हो सकते हैं। दो सितंबर को पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने की उम्मीद है जिसमें हर सीट पर दो से तीन संभावित नाम लेकर आएंगे। इस बैठक के बाद संभावित उम्मीदवारों के नाम पार्टी हाईकमान को भेजे जाएंगे जो अंतिम फैसला लेगा। हम 10 सितंबर तक 90-10 उम्मीदवारों की पहली सूची लेकर आएंगे। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की पहली सूची में उन 66 सीटों के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन पर कांग्रेस लगातार पांच बार हार चुकी है।

छत्तीसगढ़: राहुल गांधी के दौरे के बाद आएगी पहली सूची
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रण में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भी एंट्री होने जा रही है। राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए 2 सितंबर को रायपुर पहुचेंगे। वे यहां ‘राजीव युवा मितान सम्मेलन’ में शामिल होंगे। इस दौरान राहुल छत्तीसगढ़ के युवाओं से संवाद करेंगे और वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा करेंगे। राहुल संगठन के कामों की समीक्षा भी करेंगे। 8 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी छत्तीसगढ़ आएंगे। इस बीच कांग्रेस अपनी पहली सूची 6 सितंबर को जारी करेगी। कांग्रेस की रणनीति इस बार 75 प्लस के टारगेट को हासिल करना है। सूत्रों ने जनरपट को बताया कि,कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर की प्रत्याशियों की चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ब्लॉक स्तर पर उम्मीदवारों का आवेदन भरना मंगलवार को शाम संपन्न हो गया है। उम्मीदवारों को अपने आवेदन 31 अगस्त तक पीसीसी में जमा करने होंगे। इसके एक से 5 नामों का पैनल बनाया जाएगा। 3 सितंबर को इलेक्शन कमीशन की बैठक होगी। जबकि 4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को नाम फाइनल करके दिल्ली भेजे जाएंगे। इसके बाद वहां से सूची जारी होगी।

राजस्थान: 20 सितंबर तक आएगी पहली सूची
इधर, राजस्थान में कांग्रेस सितंबर के दूसरे सप्ताह में उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। इस पहली सूची में 60 से 75 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री, प्रदेश में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल राजस्थान विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं। रंधावा पहले ही कह भी चुके हैं कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले हफ्ते में आ सकती है। कांग्रेस टिकट वितरण में सर्वे के रिजल्ट को महत्वपूर्ण मान रही है। सर्वे में जिस भी नेता के बारे में खराब रिपोर्ट आएगी उसको टिकट मिलना मुश्किल है। इस बात के चलते टिकटार्थियों के बीच यह संदेश चला गया कि अकेले मुख्यमंत्री गहलोत को ही टिकट देने का अधिकार नहीं मिलने वाला है। बताया जाता है कि कांग्रेस के टिकटार्थियों के लिए हुए दो सर्वे की रिपोर्ट फाइनल हो गई है। तीसरे सर्वे की रिपोर्ट का इंतजार है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे भी फाइनल कर लिया जाएगा। अगस्त के अंत तक अंतिम सर्वे रिपोर्ट को दिल्ली कमान को भेजी जाएगी।

error: Content is protected !!