April 1, 2025

कांग्रेस की मशाल रैली : पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम बाल-बाल बचे, मंच गिरने से विधायक को आई चोट

CONG
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में रविवार को कांग्रेसियों ने लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च किया। गांधी चौक से निकली मशाल रैली शहर के मुख्य मार्ग से गुजरी। कांग्रेस की मशाल रैली समापन के दौरान मंच गिर गया, जिससे विधायक को चोट आई है। वहीं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम बाल-बाल बचे।

जानकारी के मुताबिक़ इस रैली में छग कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और एआईसीसी की महासचिव कुमारी सैैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी दिग्गज शामिल हुए. रैली के समापन के बाद मंच पर कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यख विजय पांडेय, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे. मंच गिरने से विधायक शैलेश पांडेय के पैर में चोट आई है।

बता दें शुक्रवार की रात जगदलपुर में भी मशाल रैली के दौरान दर्जन भर कार्यकर्ता झुलस गए थे, जिनमें से कुछ को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version