कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल, दुराचार बढ़ा इसलिए वायरस प्रलय के रूप में आया: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिलान्तर्गत राजिम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना समाज में बढ़े व्यभिचार, अत्याचार और दुराचार का नतीजा है। बुरे कर्मों की वजह से प्रलय के रूप में ये वायरस आया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर लोगों को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। विधानसभा अध्यक्ष ने यह बात राजिम माघी पुन्नी मेले के शुभारंभ अवसर पर राजिम के मुख्य मंच से कहीं। उन्होंने अपने भाषण में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस वैश्विक महामारी का शिकार हो रहे है वह हमारे बुरे कर्मो का प्रतिफल है।
मंच के भाषण के बाद जब मीडिया ने उनसे यही सवाल पूछा तो उन्होंने एक बार अपने ब्यान पर अडिग रहते हुए कोरोना को लोगो के बुरे कर्मो का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि लोग जो गलत कार्य करते है कोरोना उसी का नतीजा है। विधानसभा अध्यक्ष शनिवार शाम को राजिम माघी पुन्नी मेले का शुभारंभ करने राजिम पहुंचे थे। इस दौरान धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अमितेष शुक्ल ओर धनेंद्र साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं साधु संत भी मंच पर बैठे थे।