निगम मंडल की लिस्ट होगी फाइनल, CM आज करेंगे वरिष्ठ नेताओं संग मंथन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों की नियुक्ति लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सूबे के मुखिया भूपेश बघेल आज नियुक्ति को लेकर सीनियर नेताओं के साथ एक अहम बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में ही दावेदारों के नामों पर चर्चा की जायेगी और मापदंडों के आधार पर नाम तय कर लिये जायेंगे। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात के संकेत दिये हैं कि नियुक्ति अब जल्द हो जायेगी।
राजधानी के आक्सीजोन का शुभारम्भ करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज हम सीनियर नेताओं के साथ बैठ रहे हैं, निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर उनसे चर्चा होगी, इससे पहले प्रदेश प्रभारी पुनिया जी के साथ भी बैठक हो चुकी है, आज फिर से हमलोग बैठ रहे हैं, फिर लिस्ट फाइनल कर उसे आलाकमान के पास भेजा जायेगा, मुझे लगता है जल्द ही नियुक्ति हो जायेगी।
विगत दो सप्ताह से राज्य के निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर गहमागहमी की स्थिति है। कुछ दिन पहले अचानक रायपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी पुनिया ने इसी मसले पर मैराथन बैठक ली थी। माना जा रहा था कि इस बैठक के तुरंत बाद ही लिस्ट जारी हो जायेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सूत्र बता रहे है कि पार्टी जिन सीनियर विधायकों को निगम मंडल में एडजस्ट करना चाह रही है, वो इसके लिए राजी नहीं हैं। इस कारण अंतिम रूप देने में विलम्ब हो रहा हैं। वहीं जिन मंत्रियों से नाम मांगे गये थे, उनकी तरफ से लिस्ट भेजने में भी देरी हुई थी, लिहाजा अब एक बार फिर आज बैठक हो रही है, जिसमें लिस्ट फाइनल हो जाने की उम्मीद है। अगर किसी में एक से ज्यादा नाम भेजे गये तो फिर आलाकमान के पास लिस्ट भेजा जायेगा, ताकि प्रदेश में किसी तरह का कोई असंतोष ना दिखे। बहरहाल सब कुछ ठीक रहा तो अधिकांश नामों पर आज मुहर लग जायेगी और जल्द ही उसकी घोषणा भी सम्भव हैं।