March 30, 2025

दिल्ली की नई ‘भाग्य रेखा’… 27 साल बाद बीजेपी की रेखा गुप्ता बनेंगी राजधानी की सीएम

rekha gupta112233
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नईदिल्ली। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है. शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई सीएम होंगी. पार्टी के पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ ने विधायकों से एक-एक करके बात की, फिर रेखा गुप्ता के नाम की घोषण की. 27 साल बाद राजधानी में बीजेपी की वापसी हुई है.

लंबे सस्पेंस के बाद बुधवार शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह बीजेपी के लिए ऐतिहासिक पल है क्योंकि 27 साल बाद पार्टी ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की है.

विधायकों की बैठक में लिया गया फैसला
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ ने विधायकों से एक-एक कर बातचीत की और सभी की राय जानने के बाद रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा की गई. इससे पहले मुख्यमंत्री पद के लिए कई नाम चर्चा में थे, लेकिन रेखा गुप्ता ने सबको पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली. उनके नाम की घोषणा के साथ ही पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल बन गया और समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई.

रेखा गुप्ता के घर पर जश्न
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी गईं बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता के घर पर जश्न का माहौल है. उनके समर्थक बड़ी संख्या में घर के बाहर जुटे और फूल-मालाओं के साथ उनके परिवारजनों का स्वागत किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और पटाखे फोड़े. रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री चुने जाने पर समर्थकों में उत्साह है. कल सुबह 11 बजे वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.

रेखा गुप्ता का सियासी सफर
शालीमार बाग से विधायक बनीं रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर संघर्ष और उपलब्धियों से भरा रहा है. रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को हरियाणा के जुलाना में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रैजुएशन करने के बाद प्रबंधन और कला में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. उनका राजनीतिक सफर 1993 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से शुरू हुआ.

वहीं, साल 1996-97 में वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनीं. इसके बाद 2007 और 2012 में उन्होंने नॉर्थ पीतमपुरा से नगर निगम पार्षद का चुनाव जीता. 2022 में वह दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर पद की बीजेपी उम्मीदवार भी रहीं. साल 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को 29,595 वोटों के अंतर से हराया.

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू
फिलहाल, अब रेखा गुप्ता सीएम बन गई हैं. अब उनके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. गुरुवार सुबह 11 बजे के बाद यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 25 से 30 हजार लोगों को न्योता भेजा गया है. इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देविंदर यादव को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा, बीजेपी के कई शीर्ष नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे.

दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव
दिल्ली की राजनीति में यह एक बड़ा बदलाव है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) ने लगातार तीन बार सरकार बनाई थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने सत्ता में वापसी कर ली है. रेखा गुप्ता को अब राजधानी की नई दिशा तय करनी होगी और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा. उनके सामने कई चुनौतियां होंगी, लेकिन पार्टी और उनके समर्थकों को विश्वास है कि वह अपने कार्यकाल में दिल्ली के विकास को नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगी.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version