November 16, 2024

नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की मांग, तेलंगाना विधानसभा में प्रस्ताव पास

हैदराबाद।  तेलंगाना विधानसभा ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को उनके जन्मशती समारोह के अवसर पर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने और संसद परिसर में उनकी प्रतिमा लगाए जाने की अपील की है. सदन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को पारित किया। 

प्रस्ताव में केंद्र से हैदराबाद में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का नाम नरसिम्हा राव के नाम पर रखने का भी आग्रह किया गया है. विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने इस प्रस्ताव को समर्थन दिया, जबकि एआईएमआईएम ने दिन के लिए विधानसभा की कार्यवाही से खुद को दूर रखा.

नरसिम्हा राव को तेलंगाना का प्रिय पुत्र बताते हुए और देश में उनके उत्कृष्ट योगदान की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा करने में पहले ही देरी हो चुकी है और उचित होगा कि संसद के आगामी सत्र में इस सम्मान की घोषणा की जाए. राज्य सरकार उनकी जन्मशती समारोह का आयोजन कर ही रही है.

error: Content is protected !!