रायपुर।  हाथरस में कथित दुष्कर्म की वारदात पर सियासी रोटी सेंकने से नेता बाज नहीं आ रहे हैं. हाथरस में हुई हैवानियत के बाद पीड़िता ने दम तोड़ दिया था, जिसके बाद इस पर राजनीति चरम पर है। 

वहीं कांकेर से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी ने हाथरस कांड पर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने हाथरस की घटना को बनावटी और कोंडागांव की घटना को सही बताया है. उन्होंने कहा कि घटना पर कांग्रेस के नेता जबरन विरोध कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि केशकाल की घटना सही है और भाजपा लगातार इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर पीड़ित को न्याय दिलाने की कोशिश कर रही है.

सांसद ने बयानबाजी की दौड़ में खुद ही ये तय कर दिया कि हाथरस की बेटी के साथ जो जघन्य वारदात हुआ है, वो बनावटी है, जबकि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इधर कांकेर सांसद के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करना शुरू कर दिया है.


हाथरस कांड पर छत्तीसगढ़ में भी लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में कांग्रेसी इस पर राजनीति करने से और योगी सरकार को घेरने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं कोंडागांव के रेपकांड ने बीजेपी को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को हमलावर होने का मौका दे दिया है. दोनों ही पार्टियां रेपकांड पर जमकर राजनीति कर रही है. 

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...