January 5, 2025

रामकाज में विघ्न डालना कांग्रेस का इतिहास है – रमन सिंह

raman

रायपुर।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि का हिसाब पूछा है. रमन सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि रामकाज में विघ्न डालने का तो कांग्रेस का इतिहास रहा है. 

  • रमन सिंह ने लिखा पहले पूछते थे, प्रभु श्री राम का अस्तित्व है क्या?
  • फिर पूछने लगे मंदिर निर्माण की तारीख कब बताओगे?
  • अब मंदिर निर्माण होने लगा तो पूछते हैं चंदे का हिसाब कब दोगे?

    याद रखना!
  • सकल विघ्न व्यापहि नहिं तेही
  • राम सुकृपा बिलोकहिं जेही

इस तरह से एक बार फिर से रमन सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है.

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण लेकर देशभर में सहयोग अभियान चलाया जा रहा है. इस पर कांग्रेस के नेताओं ने बयानबाजी की थी. इसमें कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर के लिए सहयोग राशि का हिसाब-किताब मांगा था. अब रमन सिंह ने तंज कसते हुए पलटवार किया है.

error: Content is protected !!