BTI मैदान में दिव्य कला मेले का आगाज : CG में बनेगा दिव्यांग पार्क, सांसद बृजमोहन की मांग पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने की घोषणा…
रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने आज राजधानी के बीटीआई ग्राउंड में दिव्य कला मेले का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने सांसद बृजमोहन अग्रवाल की मांग पर 5 एकड़ में दिव्यांग पार्क बनाने की घोषणा की. वहीं दो राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेंगे और दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनाएंगे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि सामाजिक और न्याय अधिकारिता मंत्रालय ने दिव्य कल मेला का आयोजन किया है. केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार लगातार 8 बार सांसद रहे हैं. सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी अपराजेय योद्धा हैं. 8 बार विधायक के बाद पहली बार में सांसद बने हैं. सीएम ने कहा, दिव्यांगजनों को पहले विकलांग कहते थे वह अच्छा नहीं लगता था. प्रधानमंत्री ने दिव्यांग लोगों का सम्मान बढ़ाया, अब दिव्यांग कहने से अच्छा लगता है. मेले में लगे स्टाल का भ्रमण किए हैं. दिव्यांग कला मेला 7 दिनों तक चलने वाला है. जनता से आग्रह है कि वह मेला आएं और दिव्यांगों का उत्साह बढ़ाएं. दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाने लोन व्यवस्था होती है. समाज कल्याण विभाग की ओर से लोन उपलब्ध कराया जा रहा है.
केंद्रीय सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, दिव्यांगों को पहले तरह तरह के नाम से बुलाया जाता था. दिव्यांगों के आरक्षण को 4 प्रतिशत किया गया. सुगम्य भारत अभियान प्रारंभ किया गया. बृजमोहन अग्रवाल हमारे साथ बोर्ड में शामिल थे. 16 दिव्यांग कला मेला का आयोजन अलग-अलग शहरों में हुआ है. दिव्य कला शक्ति का आयोजन राष्ट्रपति भवन से प्रारंभ किया गया था. दिव्य कला शक्ति का देशभर में 12 कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. उन्होंने कहा, दिव्यांगों को आर्थिक, सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है. कार्यक्रम का उद्देश्य है कि दिव्यांग उद्यमियों को अपने उत्पाद की बिक्री के लिए एक प्लेटफॉर्म मिले. बृजमोहन अग्रवाल की मांग को स्वीकृति देते हुए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा, छत्तीसगढ़ में 5 एकड़ जमीन में दिव्यांजनों के लिए दिव्यांग पार्क बनाया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री विजय कुमार ने कहा, दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तीकरण की दृष्टि से दिव्य कला मेला की शुरुआत की गई, जिसका आयोजन रायपुर में भी किया गया है. इसी कड़ी में कभी साउथ मैं दिल्ली, गुहाटी, बंगलौर ,अलग-अलगस् थानों में आयोजन किया जाता है और जिस स्थान पर दिव्य मेला का आयोजन किया जाता है उसके आसपास के राज्यों के दिव्यांगों को असुविधा न हो और केंद्र तक पहुंच सके, इसलिए अंचल अनुसार मेला का आयोजन किया जाता है. दिव्यांगजनों में अपनी कला और प्रतिभा होती है, जो घरों पर रखकर अलग-अलग चीज़ों को बनाते हैं, लेकिन उनको विक्रय के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं हो पाता था .
केंद्रीय मंत्री ने कहा, दिव्य कला मेलों के माध्यम से दिव्यांग जनों द्वारा निर्मित सामग्रियों को बिक्री करने के लिए एक माध्यम बनाया गया है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान बनती है . उनको e-commerce में ले जाने का भी प्रयास किया जा रहा है ताकि e commerce के माध्यम से अलग अलग राज्यों को बेच सकेंगे . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 पारित किया गया, जहां दिव्यांगता की श्रेणी को 7 से बढ़ाकर 21 की गई. सरकारी नौकरी, शासकीय स्कूलों में आरक्षण बढ़ाया गया. सुगम्य भारत अभियान की शुरुआत की गई. सार्वजनिक जगहों पर रैंप और रेलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई.
केंद्रीय मंत्री ने बताया, 22 तारीख़ से देश के 12 स्थानों में दिव्य शक्ति कला का आयोजन किया जाएगा, जहां दिव्यांजन गीत नृत्य का गायन प्रस्तुत देंगे. दिव्यांजनों को सशक्त करने लाखों रुपए के लोन स्वीकृत किए गए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य है, जिसमें दिव्यांगजन भी अहम भूमिका निभाएंगे .