April 2, 2025

CG : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हारे, विधायक की बेटी-बहू की हुई जीत,कोरिया से दंतेवाड़ा तक जश्न में डूबी BJP

BJP
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के सभी चरण पूरे हो गए हैं. प्रदेश की कई सीटों पर मुकाबला बेहद रोचक रहा. दंतेवाड़ा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को करारी हार मिली है. कोरिया में विधायक की बेटी और बहु दोनों की जीत हुई है. कोरिया से दंतेवाड़ा तक बीजेपी जीत का जश्न मना रही है.

कांटे की टक्कर
दरअसल दंतेवाड़ा के कुआकोंडा ब्लॉक में कल चुनाव हुए थे. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 से चुनाव लड़ा था. इनके सामने दीपिका सुमित सिंह भदौरिया थीं. दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर थी. कल 23 फरवरी को चुनाव हुआ और मतगणना भी हो गई. इस महामुकाबले में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम महज 3 वोटों के अंतर से हार गए. इस सीट से दीपिका सुमित सिंह भदौरिया की जीत हुई है.

इस इलाके से जिला पंचायत सदस्य के लिए बीजेपी के नेता नंदलाल मुड़ामी की भारी मतों से जीत हुई है. नंदलाल ने इलाके से पहली बार चुनाव लड़ा है.

इधर प्रदेश के कोरिया जिले में भी भाजपा को बड़ी जीत मिली है. कोरिया जिला पंचायत चुनाव में 8 में से 4 सीटों पर भाजपा का कब्जा है. विधायक भैयालाल राजवाड़े की बहू वंदना राजवाड़े और बेटी गीता राजवाड़े की जीत हुई है. कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी वेदांती तिवारी की हार हुई है. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. 2 सीट गोंगपा और 2 निर्दलियों के खाते में गई है. जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version